लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा 20
दिसम्बर दिन बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय (लेखा अनुभाग) पर
विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि
वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा जनपद के शिक्षको का वेतन, एरियर, बोनस
व अन्य लेखा सम्बन्धी समस्याओ का निस्तारण न करने व शिक्षक संघ द्वारा समय समय पर
की जा रही निस्तारण सम्बन्धी मांगो को नजर अंदाज करने के कारण उत्तर प्रदेशीय
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लखीमपुर ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है।
आशीष जी के मुताबिक वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) को संघ के
जिलाध्यक्ष विनोद मिश्र के नेतृत्व मे कई बार ज्ञापन दिए गए लेकिन समस्याओ का
निराकरण अभी तक नही हो सका। उन्होने जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ की समस्याओ को
दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को होने वाले धरना प्रदर्शन मे शामिल होने के लिए सभी
शिक्षको से कंधा से कंधा मिलाकर धरना प्रदर्शन मे हुंकार भरने का आवाहन किया है।
Post a Comment