लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की प्रांतीय
कार्यसमिति की बैठक दारुलशफा लखनऊ मे सम्पन्न हुयी जिसमे उत्तर प्रदेशीय जूनियर
हाईस्कूल शिक्षक संघ लखीमपुर खीरी इकाई के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्र के नेतृत्व मे
चार सदस्यो ने नुमाइंदगी की जिसमे महामंत्री संतोष भार्गव, प्रांतीय संयुक्त
मंत्री प्रभुनाथ प्रजापति, मण्डलीय अध्यक्ष आदित्य कुमार अग्निहोत्री सम्मिलित
रहे।
जनपद की विभिन्न शैक्षिक एवं लेखा सम्बन्धी समस्याओ को लेकर जिलाध्यक्ष
विनोद मिश्र ने प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी व प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक को
11 सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे विनोद मिश्र ने प्रांतीय बैठक मे पुरानी पेंशन
बहाली के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के साथ, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति,
अनुदेशको का मानदेय, अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण, सातवे वेतन आयोग के अनुसार चयन
वेतनमान, जीपीएफ आनलाइन आदि मुद्दो को पुरजोर तरीके से रखा जिसे प्रांतीय नेतृत्व
और सदन ने अपने एजेण्डे मे शामिल किया।
बैठक मे भाग लेने गए प्रतिनिधि मण्डल का जिले मे लौटने पर भव्य स्वागत
किया गया तथा जिले के शिक्षको की मांगो को प्रांतीय कार्य समिति के एजेण्डे मे
शामिल कराने पर सभी पदाधिकारी और शिक्षको ने जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधि मण्डल को बधाई
दी और मिष्ठान बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
إرسال تعليق