उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न





लखीमपुर.खीरी। उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सम्बद्ध आईएफडब्लूजे व प्रेस क्लब लखीमपुर की एक बैठक यूनियन व प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलदीप पाहवा की अध्यक्षता मे नगर के एक होटल मे सम्पन्न हुयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलदीप पाहवा ने कहा कि मौजूदा समय मे चहुंओर पत्रकारो पर अत्याचार व उन पर जानलेवा हमले की घटनाये देखने को मिल रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व जिले मे भी दबंगो द्वारा पत्रकारो पर हमला हुआ था। आये दिन पत्रकारो की हत्याये की जा रही हैंए लेकिन शासन और प्रशासन का इस ओर ध्यान न दिया जाना चिन्ता का विषय है। उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व प्रेस क्लब इसकी घोर निन्दा करता है।

इस सम्बन्ध मे सर्वसम्मति से यूनियन व प्रेस क्लब के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे भ्रमण कार्यक्रम पर भी विचार हुआ। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यूनियन व प्रेस क्लब का एक टूर आगामी फरवरी माह मे कतर्निया घाट जायेगा। बैठक मे पत्रकार हितो सहित तमाम अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई।

बैठक मे रमेश चन्द्र मिश्रा, शबाब खां, शकील अहमद अयूबी, शारिक खां, राजेन्द्र सिंह, अनूप रंजन मुखर्जी, रविसुत शुक्ल, आशीष कटियार, शौर्य रस्तोगी, अलीम खां, अनिल कनौजिया, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, धीरज कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी व तमाम सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री शक्ति धर त्रिपाठी ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post