पुरानी पेंशन बहाली ही होगी डा0 रामाशीष सिंह को सच्ची श्रद्धान्जलि





लखीमपुर-खीरी। शहर के गांधी विद्यालय इण्टर कालेज मे आॅल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक संदीप वर्मा ने एवं संयोजन व संचालन जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्या ने किया।

बैठक मे आगामी 07 दिसम्बर को पुरानी पेंशन बहाल के आन्दोलन मे अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीद डा0 रामाशीष सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धान्जलि सभा के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्या ने बताया कि श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण मे किया जायेगा।

तत्पश्चात कैंडिल मार्च का भी आयोजन किया गया है जिसका प्रभार अमित शुक्ला व आशीष श्रीवास्तव को दिया गया है। जिला संरक्षक संदीप वर्मा ने कहा कि डा0 रामाशीष की शहादत को भुलाया नही जा सकता। आज पूरे देश मे सभी पेंशन विहीन कार्मिक एकजुट होकर आंदोलनरत है और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही होती, देश एवं प्रदेश का प्रत्येक पेंशन विहीन कार्मिक चैन से नही बैठेगा।

महिला शाखा अध्यक्ष अर्चना भास्कर ने सभी पेंशन विहीन कार्मिको को एकजुट होकर जीआईसी ग्राउण्ड मे एकत्र होने के लिए 07 दिसम्बर को जीआईसी ग्राउण्ड चलो का आवाहन किया है। बैठक मे अमित शुक्ला एवं आशीष श्रीवास्तव ने श्रद्धान्जलि सभा कार्यक्रम के लिए सभी को उनके दायित्वो का बंटवारा किया।

बैठक मे बलवीर सिंह, डा0 कमल किशोर मौर्य, मनोज कुमार, प्रफुल्ल भारती, लघु सिंचाई विभाग से अनिल वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश (ओ0पी0), सतीश मोहन, संगीता वर्मा, संतोष वर्मा, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा, व मंत्री सोमेन्द्र कुमार, शुभम शुक्ला, प्रिया वर्मा, मुबीना खान, पंकज वर्मा, अवधेश प्रताप सिंह, आनन्द पाल व संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم