कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी




गोला गोकर्णनाथ-खीरी। उत्तर भारत में छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला नगर मे शिव जी के पवित्र तीर्थ मे कार्तिक पूर्णिमा मेला के शुभ अवसर पर हजारों भक्तो ने डूवकी लगाई और शिव मन्दिर मे जलाभिषेक कर तरह तरह की मन्नते मांगी।

प्रातः होते ही पवित्र तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा और हर-हर गंगे, जय शिव शंकर के गगन भेदी नारों के साथ श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर मे डुबकी लगाई तथा दूध गंगा जल फल फूल वेल पत्ती भांग धतूरा से शिवलिंग का जलाभिषेक किया और शिव भगवान से मनौतियाँ मांगी।

गोला गोकर्णनाथ से संदीप अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post