डीएम ने किया धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण


लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी आकाशदीप ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति राजापुर स्थित विपणन शाखा के धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहां एक किसान ने मौके पर धान न खरीदे जाने की शिकायत की।

इस बात का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उसके धान का सैम्पल देखा और इस संबंध में केन्द्र प्रभारी रेनू मिश्रा से जवाब तलब किया तो केन्द्र प्रभारी ने धान मानक के अनुरूप न होने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने पंखा चलवा कर धान को मौके पर बैठकर साफ करवाया। इसके बाद भी केन्द्र प्रभारी और एएमओ विजय सिंह ने धान में डैमेज होने की बात कही।

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए किसान का धान खरीदने के निर्देश सम्बन्धित को दिया और किसान के धान का सैम्पल लिया। जिसकी जांच करवाने की बात कही। उन्होेंने कहा कि यदि धान मानक के अनुरूप हुआ तो केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post