मेला में सात जोड़े विवाह बंधन मे बंधे




निघासन-खीरी। निघासन के झंडी रोड पर स्थित नंदीश्वर बाबा के स्थान पर हो रहे रामलीला मेला में रविवार को सीता स्वयंवर के साथ ही सात जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने आयोजकों की अनूठी पहल की जमकर सराहना की और नए जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।

मेले में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विवाह संस्कार का कार्यक्रम गायत्री परिवार के आचार्यों ने सम्पन्न कराया। निघासन के झंडी रोड पर भजन पुरवा के पास नंदीश्वर बाबा के स्थान पर चल रहे रामलीला मेले में रविवार को रामलीला के कलाकारों ने सीता स्वयंवर का मंचन किया। देर शाम को सम्पन्न हुए कार्यक्रम के पहले पंडाल में गायत्री परिवार के सदस्यों पं0 शत्रुघ्हन लाल शुक्ल, दयाशंकर मौर्य, विनोद कुमार सिंह, बाबूराम मौर्य, गूनादेवी, दामोदर प्रसाद वर्मा, रवींद्र यादव, जयप्रकाश वर्मा, ऊषा विश्वकर्मा, शशिप्रभा, रीता वर्मा, महेश्वरी आदि लोगों के विशेष सहयोग से सात जोड़ों का विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया। 

देर शाम तक चले कार्यक्रम में एक तरफ रामलीला के कलाकारों द्वारा राम सीता बने पात्रों ने एक.दूसरे के गले में वरमाला डाली ए तो दूसरी तरफ विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों ने भी एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर व सात फेरे लेकर अपना जीवनसाथी चुना। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने रामलीला के मंच पर हो रही इस अनूठी पहल पर मेले के आयोजकों की जमकर प्रशंसा की स और विवाह बंधन में बंध रहे जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।

इस सामूहिक विवाह समारोह में धीरेन्द्र और संतोषी, जसपाल और आरती, भरत सिंह व पिंकी, छोटू व रेशमा, संजय व शालू, दीपू एवं जूलीए धर्मेंद्र व किरन मौर्य आदि जोड़ो के विवाह सम्पन्न हुए। जिसमें कई पक्ष अन्य जिलों  के भी थे। रामलीला मेले के दौरान सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह समारोह में विवाह बंधन में बंधे जोड़ो को आयोजकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने नव विवाहित जोड़ों को विवाह सामग्री व उपहार आदि भेंट दिए।

इस दौरान ग्राम प्रधानपति रामकुमार मौर्य, ग्राम प्रधान गीता देवी, केके मौर्य, मनोज वर्मा, आफताब आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक चैबिया, एडवोकेट सुबोध कुमार पांडे, कनकपाल सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, रतीराम लोधी, संगमलाल मिश्र, अशोक तिवारी, विनोद गुप्ता, दिलीप यादव, राकेश मौर्य, सद्दाम हुसैन, वीरेंद्र मौर्य, राजू गिरी, अख्तर अली, अनुरुद्ध पटेल व अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم