निघासन-खीरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गन्ना लेकर तेज गति से क्रेशर जा
रहे ट्रेक्टर-ट्राली ने सामने से आ रहे ईंट भरे ट्रेक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी
जिससे ईंट भरी ट्राली गहरे गड्ढे में पलट गयी और ट्राली पर सवार मजदूर गम्भीर रुप
से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची यूपी 100 व इलाकाई पुलिस ने घायलों को अस्पताल
पहुँचाकर ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लिया है।
गुरुवार को पलिया-निघासन रोड पर लोनियन पुरवा मोड़ के पास दुबहा क्रेशर
गन्ना लेकर तेज गति से जा रहे ट्रेक्टर-ट्राली ने मैलानी स्थित एक भट्ठे से ईंट
लेकर आ रहे ट्रेक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ईंट सहित ट्रेक्टर व
ट्राली रोड के बायीं ओर गहरी खाईं में पलट गया। ट्राली पर बैठे मजदूर ईंटों के
नीचे दब गये।
रोड पर निकल रहे राहगीरों व लोनियन पुरवा मोड़ पर बैठे लोगों ने शोर शराबा
करते हुये ग्रामीणों को एकत्र कर घायल मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला। वहीं मौका
पाकर गन्ना भरे ट्रेक्टर ट्राली चालक भागने में सफल हो गया।
सूचना पर पहुँची यूपी 100 व इलाकाई पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती
कराया जहाँ पर अमित कुमार, सूरज कुमार व सौरभ कुमार निवासी कन्धई पुरवा थाना
मैलानी की हालत गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है वहीं
पुलिस ने गन्ना से भरे ट्रेक्टर व ट्राली को अपने कब्जे में लिया है।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
إرسال تعليق