निघासन-खीरी। मंगलवार को बाल दिवस पर कस्बे के एसएमडी गायत्री पब्लिक
स्कूल में कराई गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्नों ने जलवे बिखेरे।
इसमें बच्चों ने तरह.तरह की पोशाकें पहनकर सबका मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने पं0 जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, आदिमानव,
अकबर, गब्बर सिंह, भूतनी, दूल्हन, डॉक्टर, जज, वकील के रूप धरे। छोटे बच्चों ने
मॉडल बनकर कैटवाक की। कोई पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करता दिखा। बच्चों के
प्रदर्शन ने सबको हतप्रभ कर दिया।
स्कूल प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने
व दिखाने का मौका जरूर मिलना चाहिए। स्कूलों से ही बच्चों के बहुमुखी चरित्र का
विकास शुरू होता है। इस दौरान प्रिंसिपल अंकुर पांडे सहित रंजीत कुमार, मो0
मोहसिन, सुशील सिंह, कौसर अली, अंशु जायसवाल, अमृता जोशी, सारिका गुप्ता, मधु
दीक्षित, निर्मल कौर, अंजलि मिश्रा और संदीप कौर आदि टीचर मौजूद रहे।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
إرسال تعليق