निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग चैकी झण्डी पुलिस ने मंगलवार
को मुखबिर की सूचना पर दो जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर 2000 किलोग्राम
लहन नष्ट किया तथा 40 लीटर शराब बरामद कर शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किये। इस
दौरान शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के अंन्तर्गत चैकी क्षेत्र झण्डी पुलिस ने मंगलवार को
अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की। चैकी इंचार्ज अरविंद शुक्ला ने
बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर गाँव अदलाबाद निवासी शिवकुमार व
भगहर सोतिया नाला के पार राजेश कुमार के खेत पर छापेमारी की गयी।
कारोबारी जंगल व गन्ने की फसल का फायदा उठाते हुये भागने में सफल हो गये।
इस दौरान दो हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया व 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
साथ ही शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
إرسال تعليق