गोला गोकर्णनाथ-खीरी। इन दिनों चल रही नगर पालिका के चुनावों की प्रक्रिया
और धान खरीद केंद्रोें के हालात का जायजा लेने के इरादे से सोमवार को डीएम आकाशदीप
व एसपी डा0 एस चनप्पा सहित अन्य अधिकारियों ने गोला मे मंडी समिति व तहसील परिसर
का औचक निरीक्षण किया जिससे सरकारी अमले में दिन भर खलबली मची रही।
इस दौरान अनियमितताएं सामने आने पर अधिकारियों ने मातहतों की जमकर क्लास
ली और एक सेंटर इंचार्ज को गैरहाजिर रहने के कारण नोटिस जारी किया गया है। सोमवार
को जिले के आला अधिकारियों का अमला अचानक अलीगंज रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी
समिति परिसर में पहुंच गया जिसमें अमले में खलबली मच गई।
इस दौरान अधिकारियो ंने मंडी समिति परिसर में लगे सरकारी एजेंसियों के
पांच सेंटरों पर धान खरीद, भुगतान, किसानों की सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं की
बाबत मालूमात हासिल की और धीमी धान खरीद सहित अन्य अव्यवस्थाओं पर अपनी नाराजगी का
इजहार करते हुए मातहतों को रवैया सुधारने की ताकीद की। सेंटर से गैर हाजिर रहने पर
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के इंचार्ज हृदयनारायन पांडेय को नोटिस
जारी कर कैफियत तलब की है।
इसके बाद अधिकारियों का काफिला तहसील पहुंचा जहां चल रही नगर निकाय
चुनावों की प्रक्रिया के मद्देनजर सभी निर्वाचन कक्षों में जाकर नामांकन प्रक्रिया
की जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम योगानंद पांडेय, सीओ अभिषेक प्रताप सिंह,
तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, ईओ आरआर अंबेश, राजेश बाजपेई, इंस्पेक्टर मधुकांत मिश्रा
सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment