गोला गोकर्णनाथ-खीरी। नगर पालिका परिषद के चुनावी मैदान में उतरे अध्यक्ष
पद के प्रत्याशियों में करोड़पति भी शामिल हैं जिसकी जानकारी उनके द्वारा दाखिल
अपनी आय से सबंधित कागजातों से उजागर हो रहा है।
नगर निकाय चुनावों में लगता है इस बार हर वर्ग के प्रत्याशी अपनी किस्मत
आजमाने को बेताब हैं और इसी वजह से अध्यक्ष व सभासद के सैकड़ों उम्मीदवार सामने आए
हैं और इनमें धनी व मध्यमवर्गीय सभी शामिल हैं।
बसपा से उम्मीदवार स्नातक जफरउल्ला खां ने अपनी आय के बारे में ब्यौरा
देते हुए बताया कि उनके पास 2.26 करोड़ की चल अचल संपत्ति है जबकि निर्दलीय,
मैट्रिक पास शिवगोपाल गुप्ता ने अपने पास 15 लाख बैंक बैलेंस, 50 हजार की नगदी,
दुपहिया व चार पहिया वाहन होना बताया है। निवर्तमान नपा अध्यक्ष व पंजाब
यूनिवर्सिटी से स्नातक मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने पास दो एकड़ कृषि योग्य जमीन, 20 हजार
की नगदी व सोने चांदी के जेवरात होना दर्शाया है।
गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट
إرسال تعليق