पेराई सत्र प्रारम्भ होते ही गंदे पानी का भराव शुरू


बेलरायां-खीरी | सरजू सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र प्रारंभ होते ही मिल से निकले गन्दे पानी के नाले से उफनाकर गांव तथा खेतों में भरता गन्दा पानी व चिमनी से उड़ती कालिख बनी लोगों के लिए मुसीबत राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल ग्रामीणों ने नाला साफ कराने तथा फ्लाईऐशएरष्टर चलाने की मांग मिल के प्रधानप्रबन्धक से की है।

सरजू सहकारी चीनी मिल और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जिम्मदार अपने कर्तव्यों के प्रति कितना उदासीन है इसकी बानगी तो आप फोटो को देखकर ही लगा सकते है कि चीनी मिल को चले आज पहला ही दिन था कि मिल से निकले गन्दे पानी के नाले से पानी उफनाकर आसपास के खेतों तथा बाजार पुरवा गांव तक मे भर गया जिससे बदबू के कारण लोगों का जीना मुहाल है।और इसके अलावा खेतों में पानी के भरने से फसलों का भी नुकसान हो गया मिल अधिकारियों ने बन्दी सीजन में नाले की सफाई की तरफ बिल्कुल ध्यान नही दिया नाला पूरी तरह जाम है ।

इसके अलावा मिल की चिमनी से उड़ती कालिख के आंखों में गिरने से राहगीरों का चलना तो मुश्किल है ही इसके अलावा लोगों को सांस लेना भी दुश्वार है। पर्यावरण प्रदूषण का हाल ये हैं कि सड़क के किनारे तथा गांव व आसपास के खेतों में भरे गन्दे पानी से आने वाली बदबू और मच्छरों की भरमार से क्षेत्र में महामारी फैलने से इंकार नही किया जा सकता।

अब सवाल यह उठता है कि पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड सरजू सहकारी चीनी मिल को पर्यावरण सम्बधी नान ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट(NOC) कैसे जारी कर देता है।जबकि पूरे क्षेत्र में कालिख के उड़ने और गन्दे पानी के भराव से बदबू के फैलने से आम जनमानस परेशान है।

इस सम्बंध में मिल के प्रधानप्रबन्धक लालता प्रसाद सोनकर ने बताया कि पानी के भराव की सूचना मिली है नाला जाम था इसलिए पानी गांव व खेतों में भर गया है सिविल अभियंता को नाले की सफाई के लिए निर्देशित किया गया है बहुत जल्द नाला साफ करा दिया जाएगा।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم