सिधौली-सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हाइवे पर ससुर की अंत्येष्टि
मे पति के साथ बाइक से जा रही एक महिला को परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी जिससे
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादमे मे
पति सहित उसकी बहन गम्भीर रुप से घायल हो गई। जिसे ट्रामा सेन्टर रिफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राकेश 38 वर्ष पुत्र मनोहर निवासी जयरामपुर छपना थाना कमलापुर
अपनी पत्नी फूलन 35 वर्ष व अपने साढू बबलू 30 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी रामपटोई थाना
अतरौली जिला हरदोई के साथ दूसरे साढू राम सहाय 35 पुत्र अज्ञात अपनी पत्नी निशा 32
वर्ष निवासी नरायनपुर थाना कमलापुर जो कि लखनऊ मे रहकर कार्य करते हैं। बीती देर रात्रि
पिता मनोहर के देहावसान की खबर पाकर अंत्येष्टि मे शामिल होने गाँव जा रहे थे।
इसी बीच हाइवे स्थित मुकीमपुर के समीम लखनऊ से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की
जनरथ अवध डिपो ने राकेश की बाइक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठी फूलन
के बस की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई।
वही दूसरी बाइक पर बैठी निशा ने जब अपनी बडी बहन को दुर्घटना का शिकार होते
देखा तो वह बाइक से कूद पडी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। घायलो को सीएचसी लाया
गया जहां से राकेश व निशा को गम्भीर हालत मे ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है। पुलिस
ने बस चालक को हिरासत मे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
إرسال تعليق