गोला गोकर्णनाथ-खीरी। गोला नगर में चोरों का कहर थमता नहीं दिख रहा है,
अज्ञात चोरों ने रामदास वर्मा ठेकेदार समेत दो घरों से लाखों की चोरी कर ली।
दोनों वारदात की जानकारी पुलिस को दी दी गई है। नगर के ही भारत भषणू
कॉलोनी निवासी रामदास वर्मा के घर से चोरों ने लाखों की चोरी की जिसमें चोरों ने
10 चांदी के सिक्के सोने की चेन एक मंगलसूत्र हार व दो लाख 13000 नगद ले गये।
उधर मोहल्ले के निवासी सुधीर गौतम जिला पंचायत सदस्य के घर से भी चोरों ने
लाखों की चोरी हुई जिसमें 20,000 नगद दो जोड़ी पायल एसोने के कुंडल सोने की चैन, 3
अंगूठी, हस्ताक्षर किए हुए यूनाइटेड बैंक के चेक भी साथ में ले गए।
गोला गोकर्णनाथ से संदीप अवस्थी की रिपोर्ट
Post a Comment