लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मैगलगंज क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो
व्यक्तियो को अवैध शस्त्र बनाने के सामान सहित धर दबोचने मे सफलता प्राप्त की है।
मंगलवार को इस बात का खुलासा करते हुए एसपी डा0 एस चनप्पा ने बताया कि प्रभारी
निरीक्षक मैगलगंज घनश्याम राम ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम
के साथ ग्राम रमुआपुर के दक्षिण मे स्थित गन्ने के खेत मे आम के पेड़ के पास दो व्यक्तियो
खुशीराम निवासी कलुआमोती थाना मैगलगंज व अनिल शर्मा निवासी पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी
को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारशुदा व्यक्तियो के पास से 06 अदद अवैध तमंचे, अधबने
तमंचे व तमंचे बनाने का सामान बरामद हुआ है।
एसपी ने यह भी बताया कि इन लोगो ने काफी दिनो से अवैध शस्त्र निर्माण करने
व उसे 2000 रुपये प्रति की दर से जनपद व गैर जनपद मे बेचने की बात भी कबूली है। पुलिस
ने इन दोनो व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
Post a Comment