निघासन-खीरी। नगर पंचायत सिंगाही में चुनाव के लिए मंगलवार को प्रतीक
चिन्ह बांटे गए। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और सपा उम्मीदवारों को पार्टी का
रजिस्टर्ड चुनाव चिन्ह मिला तो तीसरे निर्दल उम्मीदवार को रिक्शा दिया गया है।
सदस्य पद के लिए किसी को छाता दिया गया तो कोई चश्मा ले गया।
सिंगाही टाउन एरिया के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उत्तम मिश्र को कमलए
सपा के मोण् कय्यूम को साइकिल और निर्दल उम्मीदवार मो0 अयूब खां को रिक्शा चुनाव
चिन्ह दिया गया है।
तेरह वार्डों से सदस्य पद के 69 उम्मीदवारों को छाता, उगता सूरज, अनाज
ओसाता किसान, झोपड़ी, चश्मा और आम आदि प्रतीक चिन्ह मिले हैं। आरओ एसडीएम अखिलेश
यादव और बीईओ दिनेश कुमार वर्मा ने एआरओ के साथ प्रतीक चिन्ह दिए।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment