तिकुनिया-खीरी। सोमवार को बाइक पर सवार होकर साथी के साथ तिकुनियां आ रहे
21 वर्षीय युवक की दोपहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक
मौत हो गई और उसके साथी को भी चोट आई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुची तिकुनिया पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
मिली जानकारी के मुताबिक निघासन थाना के कामता नगर निवासी राधेस्याम का 21
वर्षीय बेटा अनिल निषाद अपने साथी अशफाक के साथ सोमवार दोपहर सिन्होना गाँव होते
हुए तिकुनिया आ रहा था। दोपहर करीब तीन बजे सिन्होना-सहनखेड़ा गाँव के रास्ते पर आ
रहे ट्रैक्टर-ट्राली को क्रॉस करते समय पहिए के पिछले हिस्से की चपेट में आ गया और
बाइक पलट गई।
इस हादसे में अनिल निषाद की मौके पर मौत हो गई। वही उसके साथी को चोट आई
जिसे लोग पीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर लोगो का जमावड़ा लग
गया और लोगों ने सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँचे तिकुनिया एसआई अनिल राजपूत ने बताया कि घटना की जानकारी
पर मृतक युवक का परिवार पहुँच गया है और परिवार के सहमति पर शव का पोस्टमार्टम
कराया जाएगा।
Post a Comment