सड़क दुर्घटना के मृतकों की स्मृति में जलाई कैडिल





लखीमपुर-खीरी। रविवार की देर शाम परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों की स्मृति में नगर के आगा तिराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिसमें जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रश्मि सिंह, मुक्ता शिवासिम्पी सहित नगर के सभ्रान्त नागरिको एवं बच्चों ने कैडिल जलाई। इस मौके पर जिनकी मृत्यु सड़क हादसे में हुयी थी उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान मृतकों की स्मृति में सभी ने दो मिनट का मौन रख उन्हें याद किया।

इस मौके पर जिला आकांक्षा समिति की संयुक्त सचिव नामिता श्रीवास्तव, सदस्य रेखा पटेल, विभा सिंह, वंदिता सिंह, मनीषा, पूनम आगा, मधुलिका त्रिपाठी, एआरटीओ प्रवर्तन प्रदीप कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह, टीएसआई सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post