काँग्रेस ने बदला अपना प्रत्याशी




पलियाकलाँ-खीरी। नगर पालिका चुनावों में अध्यक्ष पद हेतु काग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिसाल अहमद के छोटे भाई सैयद वसीम अहमद को पार्टी प्रत्याशी के रुप में घोषित करने के बाद अचानक अपना पैंतरा बदलते हुऐ कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष व पार्टी से टिकट के दावेदार गौरव गुप्ता को काँग्रेस प्रत्याशी घोषित किया है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी के तौर पर गौरव गुप्त आज अपना नामांकन करवायेंगे। वहीं सैयद वसीम निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल करेंगे।

कुछ कांग्रेसियों ने पूर्व घोषित प्रत्याशी का टिकट कटना दुर्भाग्यपूर्ण बतलाया एवं इसे रिसाल अहमद के विरोधियों का षडयंत्र करार दिया।

पलियाकलां से निर्जेश मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم