मैगलगंज-खीरी। थाना क्षेत्र मे एचटी लाइन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की
मौत हो गई। सोमवार देर रात औरंगाबाद स्थित ढकिया रूप गांव निवासी रिंकू उर्फ अनूप
पुत्र राम कुमार उम्र 35 वर्ष अपने जानवरों को ले जा रहा था।
वहां से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन के तार एक पेड़ को छूकर गुजर रहे थे
जिसकी चपेट मे आकर रिंकू गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजन
आनन फानन में घायल को उपचार हेतु सीतापुर लेकर रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही उसकी
मौत हो गई।
यह कोई पहली घटना नहीं है अपितु अभी कुछ माह से गौर किया जाए तो आए दिन
कोई न कोई इस तरीके की घटनाएं घटित होती आई हैं लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार
विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कोई जिम्मेदारना कदम उठाना तो दूर मौके पर जाना भी जरूरी नहीं
समझते। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही से हो रही ऐसी घटनाओं से
लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
मैगलगंज से कुलदीप त्रिवेदी की रिपोर्ट
Post a Comment