बाल दिवस के रुप मे मनाया गया चाचा नेहरु का जन्मदिवस




ईसानगर-खीरी। पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्कूलों में बाल मेला, बौद्धिक संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कस्बे के ऐरा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया।

मेले की विज्ञान प्रदर्शनी मे समीर, पल्लवी, दीपांशी व श्वेता ने वर्षा के जल संरक्षण, रूबी, असलम, ज्योति व निधि ने वन्य जीव संरक्षण, साक्षी व आंशिका ने पर्यावरण संरक्षण, मो0 जैनुल आबेदीन, जय प्रकाश ने तड़ित चालक, विवेक पाल ने सीरेन्ज से हाइड्रोलिक क्रेन, तनू व राधा ने गुटखा तंबाकू से कैंसर, चाहत कपूर ने स्वच्छता अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा का अधिकार, रौनक उर्वशी कोमल शिवांगी व पलक ने क्लीन इंडिया हिमांशु ने जलचक्र की प्रदर्शनियां लगाई।

इस प्रदर्शनी का निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक मोहनलाल शर्मा व उनकी पत्नी रेशमा शर्मा ने किया। इसके अलावा विद्यालय के बच्चों ने खाने पीने की दुकानें भी लगाई। इस मौकेे पर कस्बे के श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री त्रिवेणी प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर, श्री त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल, ब्राइट वे पब्लिक स्कूल, एसडी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल आदि मे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, बौद्धिक व खेल कूद के आयोजन किए गए।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट




Post a Comment

Previous Post Next Post