पलियाकलां-खीरी। नगर पालिका परिषद पलिया से अध्यक्ष पद के दावेदारों में
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष केबी गुप्ता ने अपने
प्रस्तावकों व पार्टी नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
केबी गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, नीरज वर्मा, सुरजन लाल
वर्मा, क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी, श्याम आनन्द, राजीव शुक्ला, आरडी राय, अवधेश
गुप्ता आदि के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुँच कर भारतीय जनता पार्टी की ओर
से अपना पर्चा प्रस्तुत करके नामांकन कराया तथा नगर वासियों को सम्बोधित करते हुऐ
नगर के विकास को अपना प्रमुख लक्ष्य बताया।
इसी प्रकार पूर्व पालिकाध्यक्ष महमूद हुसैन खाँ ने भी अपने सहयोगी जफर
अहमद टीटू, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरुप्रीत सिंह जार्जी, पूर्व प्रधान लियाकत, उबेश
खाँ, विनोद गुप्ता, यूनुस, फुरकान अंसारी आदि के साथ पहुँचकर अपना नामांकन दाखिल
करते हुऐ बताया कि समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रुप में पार्टी के
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शुक्रवार अपराह्न एक अन्य नामांकन पत्र उनकी तरफ से
दाखिल किया जायेगा।
चुनावी क्रम में आलोक मिश्रा द्वारा पालिकाध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने के
लिये एक बार पुनः चुनाव मैदान में दाँव पेंच आजमाये जा रहे हैं। अभी तक भाजपा के
टिकट की दावेदारी करने वाले आलोक मिश्रा ने टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी के
घोषित प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिलकर न सिर्फ भाजपा के खिलाफ मोर्चा खेल दिया
बल्कि उनके लिये टिकट की दावेदारी करने वालों की पार्टी के प्रति निष्ठा को
संदिग्ध कर कटघरे में खडा कर दिया है।
पलियाकलां से निर्जेश मिश्रा की रिपोर्ट
Post a Comment