गोला गोकर्णनार्थ-खीरी। कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक गन्ना
भरे टैªक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी
अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेलाबूझी का निवासी करीब 30 वर्षीय हंसराम
पुत्र रामऔतार बाइक पर ग्राम अलियापुर स्थित अपनी रिश्तेदारी से अपने गांव जा रहा
था। देर शाम मोहम्मदी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने एक गन्ना भरी टैªक्टर
ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें हंसराम गंभीर घायल हो गया और
टैªक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
राहगीरों की मदद से हंसराम को सीएचसी लाया जा रहा था पर उसने रास्ते में
ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर पुलिस को भी दी गई पर हल्का पुलिस रात भर सीएचसी नहीं
आई जहां पडे शव के सामने परिजन रात भर रोते रहे और सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए
भेजा जा सका जिससे उनमें पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी व्याप्त है।
गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट
إرسال تعليق