बिजुआ-खीरी। ब्लाक मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में पिछले 5 दिन से
जिम्मेदार अधीक्षक व डॉक्टर मौजूद नही है जिसके चलते स्वीपर ओर फ्रामसिस्ट के
सहारे सीएचसी चल रही है।
सीएम योगी भले ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने का दावा करते हो लेकिन
बिजुआ की सीएचसी मे स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है।
यहां 10-20 मिनट पर मरीजो की भीड़ उमडती है लेकिन अस्पताल मे कोई जिम्मेदार
डॉक्टर, फर्मासिस्ट या वॉर्ड बॉय मौजूद नही मिलता है जिससे निराश होकर मरीजो को
मजबूरन प्राइवेट हॉस्पिटलों की तरफ रुख करना पड़ रहा है।
إرسال تعليق