निघासन-खीरी। क्षेत्र की झंडी रोड भजनपुरवा के पास स्थित नंदीश्वर बाबा के
स्थान पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बुधवार को रामलीला मेले का शुभारंभ
भूमिपूजन व पांचकुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ हो गया। जिसमें कस्बा सहित आसपास के
विभिन्न गांवों के लोगों ने अपने परिवार सहित मेले में सम्पन्न हुए यज्ञ में
पहुंचकर भाग लिया।
रामलीला मेला शुभारंभ के पहले दिन कमेटी द्वारा भूमि पूजन कराया गया। इस
मौके पर निघासन गायत्री परिवार की ओर से विनोद कुमार सिंह, बाबूराम, दयाशंकर मौर्य
आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पांचकुंडीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न कराया। मेले
में सम्पन्न हुए यज्ञ के प्रबंधक दामोदर वर्मा तथा रवींद्र यादव रहे।
पांच चक्रों में सम्पन्न हुए यज्ञ में श्री विष्णुकृपा सेवा संस्थान के
बच्चों द्वारा हवन सामग्री समिधा की आपूर्ति की गई। इस यज्ञ में ग्राम प्रधान गीता
देवी अपने पति रामकुमार मौर्य, निघासन व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक चैबिया अपनी
पत्नी प्रेमलता के साथ, रागिनी, किरन देवी, हेतराम, आशा, रामजीवन, दीपा पुष्पा
सहित क्षेत्र के लगभग पांच सौ लोगों ने यज्ञ में आहुतियां डालीं।
इस दौरान मेला आयोजक केके मौर्य, मनोज वर्मा, आफताब आलम, एसके पाण्डे,
सुरेश गुप्ता, प्रदीप बाथम, दिलीप यादव, शरद मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
إرسال تعليق