नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी नही दाखिल हुआ पर्चा




निघासन-खीरी। नगर पंचायत सिंगाही में चुनाव के लिए शनिवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में दूसरे दिन भी किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया। जबकि लोगों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए 7 और सभासद के लिए 27 पर्चे खरीदे गए।

अध्यक्ष पद के आरओ एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। सात लोगों ने पर्चे खरीदे हैं। अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम कोर्ट में और सभासदों के लिए तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की कोर्ट में एक एक काउंटर बनाया गया है।

सभासद पद के आरओ बीईओ दिनेश वर्मा ने बताया कि रविवार को दोनों काउंटरों पर 27 पर्चे लोगों द्वारा खरीदे गए लेकिन किसी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया। सुरक्षा की दृष्टि से तहसील गेट पर बैरीकेडिंग लगाकर केवल उम्मीदवारों को ही अंदर प्रवेश दिया गया। सुरक्षा के लिए निघासन, तिकुनियां व सिंगाही थानों के पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم