बेलरायां-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल मे सागौन के पेड़ को काट लकड़ी को साइकिल पर ले जाते हुए वन विभाग की टीम ने एक लकड़कट्टे को पकड़ लिया बाकी भागने में सफल रहे पकड़े गए लकड़कट्टे को वन अधिनियम की धाराओं में जेल भेज दिया।
दुधवा टाइगर रिजर्व बेलरायां क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार कश्यप ने बताया कि वन विभाग की टीम सुबह 6 बजे मौरनिया बीट की कक्ष संख्या सात में गश्त कर रही थी इस बीच वन टीम को कुछ लोग साइकिल पर लकड़ी लादकर ले जाते हुए दिखाई पड़े इस पर वन विभाग की टीम ने गाड़ा बन्दी की वन विभाग की टीम से अपने को घिरा देख कर लकड़कट्टे भागने लगे जिस पर वन टीम ने एक लकड़कट्टे को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम पवन निवासी भैरमपुर थाना सिंगाही बताया है उसने अपने साथ पांच लोगों को और होना बताया जो भागने में सफल हुए भागे लकड़कट्टों को वन विभाग पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। पकड़े गए युवक के पास से 6 बोटा सागौन के और 4 साइकिले बरामद हुई हैं। पकड़े गए युवक को वन अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया, वन विभाग की टीम में अमित गंगवार वन्य जीव रक्षक अजीत कुमार वन दरोगा शामिल है।
बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट
Post a Comment