मालिक पर कातिलाना हमले का आरोपित नौकर गिरफ्तार





गोला गोकर्णनाथ-खीरी। शहर में अपने मालिक की हत्या का प्रयास करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।

मोहम्मदी रोड स्थित गांधी स्मारक विद्यालय के निकट के निवासी रामनरेश की लखीमपुर रोड पर किचेन सेंटर की दुकान है। रविवार की रात उनके घर पहुंचे पुराने नौकर राजा बाजपेई निवासी कांशीराम कालोनी ने उनसे रात भर घर में रूकने की इजाजत मांगी थी और रात में वहीं खाना खाकर सो गया था।

इस दौरान उसने रामनरेश पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए थे जबकि हमलावर फरार हो गया था। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है अलबत्ता पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपित नौकर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post