अजगर सांप के निकलने से मचा हड़कम





बेलरायां-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व के महाराज नगर गांव के समीप गन्ने के खेत मे निकले विशाल अजगर को सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया।


दुधवा टाइगर रिजर्व के बेलरायां वन क्षेत्र के बघ्यया महाराज नगर मार्ग पर गन्ने के खेत में कुछ लोग अपने पालतू मवेशियों को चरा रहे थे। इसी बीच विशाल अजगर सांप दिखाई दिया, मवेशी चरा रहे लोगों ने जल्दी से अपने मवेशियों को किसी तरह अजगर सांप से बचाते हुए गन्ने के खेत से बाहर निकलकर वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दुधवा टाइगर रिजर्व बेलरायां वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार कश्यप ने वन टीम संग मौके पर पहुंच विशाल अजगर सांप को पकड़कर दुधवा पार्क के घने जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया जिससे लोगों ने चैन की सांस ली। इस मौके पर सुभाष कुमार वन दरोगा सुजीत कुमार वन्यजीव रक्षक सहित ग्रामीण मौजूद थे।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم