एक वर्ष से मरम्मत की बाट जोह रहा है हैण्डपम्प, विभाग मौन




ईसानगर-खीरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगे हैंड पंप लगभग एक वर्ष से मरमत की बाट जोह रहा है पर विभाग मौन नजर आ रहा है। विभागीय उदासीनता के चलते स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को पानी के लिए अडोस पड़ोस भागदौड़ करनी पड़ रही है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है। जल्द ही इस ओर कदम न उठाया गया तो ग्रामीण पानी को भी तरसते नजर आएंगे।

ईसानगर क्षेत्र के ग्रामपंचायत दुर्गापुर पड़री में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद दुर्गापुर पड़री में लगा सरकारी हैंडपम्प तकरीबन 1 साल से मरम्मत के लिए ऐसे पड़ा है। स्वास्थ्य संबंधी अधिकारी तथा ब्लॉक ईसानगर में सूचना देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पूरे स्टॉप तथा इलाज के लिए आने वाले मरीजो को पेयजल के लिए पड़ोस के गांव जाना पड़ता है।

प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गापुर पड़री में कार्यरत डॉ0 आर0बी0 गुप्ता ने बताया कि हैंडपम के मरम्मत के लिये उन्होने अपने उच्च अधिकारियों को कई बार सूचित किया है परंतु अभी तक कोई कायर्वाही नही हुयी है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم