चीनी मिल का सायरन बजने से किसानों में छाई खुशी की लहर




गोला गोकर्णनाथ-खीरी। किसानों व व्यापारियों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार सोमवार को बजाज गु्रप की बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड चीनी मिल गोला में विधिवत हवन पूजन के साथ पेराई सत्र प्रारंभ हो गया और मिल का सायरन बजते ही समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस दौरान सबसे पहले गन्ना लदे डनलप व टैªक्टर ट्रालियां लेकर पहुंचे किसानों को मिल अधिकारियो ंने उपहार प्रदान किए। क्षेत्र की इस चीनी मिल पर लाखों किसानों और व्यापारियों का आधार टिका हुआ है जिसके पेराई सत्र की काफी अरसे से प्रतीक्षा की जा रही थी।

सोमवार को दोपहर करीब एक बजे से मिल परिसर में पं0 दयानंद शुक्ल की आचार्यत्व में हवन पूजन प्रारंभ हुआ जिसमें विधायक अरविंद गिरि, पूर्व विधायक रामसरन, मिल के गु्रप डायरेक्टर अशोक कुमार गुप्ता, मैनेजर केन ओमपाल सिंह, फैक्ट्री मैनेजर आरके मिश्र, लीगल मैनेजर अवनि कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारियों, यूनियन नेताओं व कर्मचारियों ने आहुतियां डालीं और कांटे पर सबसे पहले डनलप व गन्ना भरे टैªक्टर ट्रालियां लेकर पहुंचे ग्राम भीखमपुर निवासी रामसागर सहित चार किसानों के वाहनों का पूजन किया गया तथा उन्हें शाल उढ़ाकर व मिठाई प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत सभी लोगों ने मिल के डोंगे में नारियल व गन्ने डालकर मिल प्रांरभ कराई और दूर दूर तक पेराई शुरु होने का संदेश देते हुए मिल का सायरन गूंज उठा। फिलहाल मिल प्रारंभ हो जाने से लोगों में खुशी व्याप्त है। इस मौके पर धर्मेंद्र गिरि मोंटी, मिल के पीओ गोपाल कृष्ण जायसवाल, रामपाल सिंह, मातादीन वर्मा, अनिल शारदा, अंजनी दीक्षित, श्रीकृष्ण वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, मूलचंद वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post