गोला गोकर्णनाथ-खीरी। नगर निकाय निर्वाचन के लिए जारी सार्वजनिक सूचना में
रिटर्निंग आफिसर योगानंद पाण्डेय ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र का प्ररूप रिटर्निंग
अधिकारी के कार्यालय से चार नवम्बर से 10 नवम्बर तक प्रतिदिन 11 बजे से तीन बजे तक
प्राप्त किये जा सकेंगे और उक्त समय में ही सम्बन्धित कार्यालय में प्रस्तुत किये
जा सकते हैं।
रिटर्निंग अधिकारी ने बतााया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच न्यायालय उपजिलाधिकारी
कक्ष में 11 नवम्बर को 11 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी। 13 नवम्बर को
अभ्यर्थन वापस लेने की सूचना उम्मीदवार द्वारा या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन
अभिकर्ता द्वारा अधोहस्ताक्षरी को उसके कार्यालय में तीन बजे से पूर्व दी जाएगी।
14 नवंबर को 11 बजे से उम्मीदवारों को कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटित किए
जाएंगे। निर्वाचन सविरोध होने की दशा में मतदान 29 नवम्बर को प्रातः साढ़े सात बजे
से सायं पांच बजे तक मतदेय स्थलों पर होगा।
64 बूथो पर होगा मतदान
निर्वाचन को निष्पक्ष तथा सुलभ बनाए जाने के लिए प्रशासन ने 64 बूथों को
चुना है, जिसमें प्रमुख रूप से भाग संख्या एक से तीन, नौ से 11 और 21 से 23 तक
गुरुनानक कन्या इंटर कालेज संवेदनशील, भाग संख्या 27, 28, 56 और 57 श्री लोनेसिंह
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अति संवेदनशील, भाग संख्या चार से छह, 29, 30, 36, 37, 38,
40, 41 तक लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज अतिसंवेदनशील, भाग संख्या सात से आठ
रामविलास प्राथमिक विद्यालय अतिसंवेदनशील, भाग संख्या 12 से 14 और 24 से 26 और 31,
32 तक गांधी स्मारक विद्यालय अतिसंवेदनशील, भाग संख्या 33 से 34, 35, 58, 59, 60,
61, 62 तक कृषक समाज इंटर कालेज बालक व बालिका विभाग संवेदनशील, भाग संख्या
39, 45, 46, 50, 51 बजाज हिंदुस्थान
विद्यालय सामान्य, भाग संख्या 47, 48 सुभाष प्राथमिक विद्यालय अतिसंवेदनशील प्लस,
49 उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिलोक गिरि अतिसंवेदनशील प्लस, भाग संख्या 52, 53,
54, 55 कस्तूरबा प्राथमिक विद्यालय संवेदनशील, भाग संख्या 15 और 16 प्राथमिक
विद्यालय तीर्थ अतिसंवेदनशील प्लस, भाग संख्या 17 से 20, 43 से 44 और 63 से 64 पब्लिक इंटर कालेज कनिष्ठ
व वरिष्ठ अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल घोषित किए गए हैं।
गोला गोकर्णनाथ से संदीप अवस्थी की रिपोर्ट
Post a Comment