बेलरायां-खीरी। मैलानी-बहराइच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से एक दिव्यांग युवक
की संदिग्ध परिस्थितियों में कट कर मौत हो गई। रेलवे गैंग मेंन की सूचना पर पुलिस
ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रेलवे गेट मेन रामभुवन ने बताया की बृहस्पतिवार को रेलवे स्टेशन से करीब
पाँच किलोमीटर दूर घने जंगल के बीच गुजरी रेलवे ट्रैक के पिलर संख्या 1963 तक
ट्रैक की निगरानी करने गया था। इस दौरान पिलर संख्या 1963 के रेलवे ट्रैक पर एक
दिव्यांग युवक का शव पड़ा देखा इस पर गेट मेंन की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक ने
बेलरायां पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचे बेलरायां इंचार्ज हरीश कुमार गंगवार
ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल की बारीकी से जाँच शुरू की। मृतक की जेब से
पुरषोत्तम कुमार गुप्ता पुत्र मिश्री लाल निवासी ग्राम रहीमपुरवा थाना सिंगाही
लिखा पत्र प्राप्त हुआ है। वहीं रेलवे ट्रैक से पाँच फुट दूर गर्दन के पड़ोस रखा
सिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट
إرسال تعليق