मोहम्मदी-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के ककरहा बीट के आंवला जंगल
के निकट हरीनगर के गन्ने के खेतों में पिछले कई दिनों से बाघ के पग चिन्ह देखे जा
रहे है।
बीते दिनों में कठिना नदी के चलतुआ घाट के किनारे हर रोज चरवाहे व अन्य
लोगों के द्वारा बाघ के पग चिन्ह देखना आम बात हो गयी है क्योंकि बाघ इस क्षेत्र
में पिछले कई दिनों से डेरा जमाये हुए है। ये दहशत तब और बढ़ गयी जब बाघ के पग
चिन्हों को हरीनगर गांव से मात्र 200 मीटर की दूरी पर धान के खेत से होते हुए
गन्ने में जाते हुए देखा गया जिससे गन्ना किसानों की मुश्किलें और बढ़ गयी है।
इस समय कुंभी चीनी मिल कुम्भी के द्वारा पेराई सत्र प्रारम्भ कर दिया गया
है जिसमे किसानों को जो पर्चियों प्राप्त हुई है। उनकी सफ्लाई भी करना जरूरी है
लेकिन बाघ की दहशत से लोग गन्ने के खेत में जाने कतरा रहे है। इसकी जानकरी ककरहा
बीट के वनरक्षक को दी गयी है। फिलहाल बाघ
की चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत पैदा है।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
إرسال تعليق