रामलीला मेला मे हुआ रावण का दहन




निघासन-खीरी। विकास खंड की ग्राम पंचायत लालपुर के मजरा झंडीराज में चल रहे रामलीला मेले में मंगलवार को रावण दहन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने कुवर राज राजेश्वर सिंह की मांग पर झंडीराज की जनता को आर्सेनिक मुक्त पानी के लिए ग्राम पंचायत में पानी की टंकी और मुख्य मार्ग से गांव तक जाने वाली जर्जर सड़क को दुबारा बनवाने का आश्वासन दिया।

झंडीराज में राजा राज बृजराज सिंह द्वारा कई वर्षों पूर्व शुरू कराए गए रामलीला मेले में रावण वध के दिन सम्मान समारोह भी किया गया जिसमें विभिन्न समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में अपने इतिहास व परंपराओं के संबंध में जानकारी मिलने की बात कही।

रामलीला के पात्रों ने रावण के पुतले का वध किया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान रमांकात गौतम, कामता प्रसाद दीक्षित नंदलाल कश्यप, कैलाश मिश्र, काजिम हुसैन, चंद्रशेखर जोशी, सुरजीत, त्रिवेणी प्रसाद, खुशीराम लोधी, बाबू शंकर मिश्रा, अश्वनी मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم