दो बाइको की भिड़न्त मे एक युवक की मौत, दो घायल





मितौली-खीरी। थाना मिताली क्षेत्र में पिपरझला-हरगांव मार्ग पर दो बाइकों के आमने सामने भिडने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके अलावा दो युवकों को गम्भीर चोटें आई है।

सीतापुर जिले की महोली कोतवाली के बडागांव कस्बे के निवासी सचिन (25) व बिलग्राम हरदोई निवासी महेंद्र (30) एक ही बाइक डिस्कवर पर सवार होकर मितौली थाना क्षेत्र के दतेली खुर्द गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे।

इसी दौरान पिपरझला-हरगांव मार्ग पर ऊसरी गांव के पास सचिन की बाइक सामने से आ रहे थाना क्षेत्र के चटौरा गांव के निवासी अंकित (26) की बाइक से टकरा गयी। अंकित टीवीएस विक्टर से अवगावां से अपने गांव वापस जा रहा था। हादसे में सचिन की मौके पर मौत हो गयी। जबकि गम्भीर रूप से घायल अंकित व महेंद्र को एम्बूलेंस से मितौली सीएचसी लाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। एसओ ओपी रजक ने बताया कि हादसे का शिकार हुई दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है।

मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم