बैंक से घर जा रही बुजुर्ग महिला से लूट





ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में दिनदहाड़े मिनी बैंक से रुपये लेकर घर जा रही महिला से हुई लूट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पीड़ित बुजुर्ग महिला रुपयों की आस में आस-पड़ोस के लोगों से लुटेरे का पता लगाकर रुपये वापस दिलाने के लिए गुहार लगाती रही पर किसी को भी उस पर दया नहीं आई।

थाना क्षेत्र के भयापुरवा निवासी रमीदेवी पत्नी देवी 60 वर्ष दोपहर करीब 2 बजे  ग्राम सुर्जनपुर में स्थित इलाहाबाद बैंक की मिनी शाखा से खाद्यान खरीदने के लिए 14500 रुपये  बीसी किरण देवी से लेकर वापस अपने घर जा रही थी। कुछ ही दूरी तय करते ही सुर्जनपुर में बने बन्धे पर अज्ञात लुटेरे ने रमई देवी का गला पकड़कर बैंक पास बुक व 14500 रुपये लूटकर फरार हो गया।

अचानक हुई लूट से मायूस होकर रोती बिलखती रमई देवी गांव में जाकर लोगों से गुहार लगाती रही कि उक्त लुटेरे का पता लगाकर रुपयों का पता लगा दें पर उनकी किसी ने नहीं सुनी। घटना के काफी देर बाद पीड़िता ने 100 नम्बर पर शिकायत की जिसको संज्ञान में लेकर मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم