बेलरायां-खीरी। बेलरायां कड़िया रोड पर चैकी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग
अभियान के तहत बिना हेलमेट के सात बाइक सवारों का चालान किया। वहीं दो बाइक सवारों
से छः सौ रूपये जुर्माना वसूला। इससे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मची है।
कोतवाली तिकोनिया की बेलरायां चैकी इंचार्ज हरीश कुमार गंगवार ने बताया की
सोमवार की शाम बेलरायां कड़िया मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान के तहत सड़कों से गुजर
रहे बाइक चालकों के हेलमेट, डीएल, बीमा सहित गाड़ी के कागजातों की जाँच की गई।
इस दौरान बिना हेलमेट तथा कागजातों की कमी के चलते सात बाइकों का चलाना
किया गया है। वहीं दो बाइक सवारों से छः सौ रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।
बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट
إرسال تعليق