अब तक दाखिल नही हुआ पर्चा



निघासन-खीरी। सिंगाही नगर पंचायत के लिए चल रहे नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को भी एक भी पर्चा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल नहीं हुआ। जबकि सोमवार को 6 पर्चो सहित अब तक 13 नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए लोगों द्वारा खरीदे जा चुके हैं।

सोमवार को सभासद के लिए बिके 27 पर्चों के साथ ही यहां के 13 वार्डों के लिए अब तक कुल 64 पर्चो की बिक्री हो चुकी हैं। जिसमें से केवल  एक पर्चा सदस्य पद के लिए सोमवार को दाखिल किया गया। बीते चार नवंबर से सिंगाही नगर पंचायत में चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक भी पर्चा नहीं बिका।

रविवार को सात और सोमवार को छह पर्चे लोगों द्वारा खरीदे गए। इस तरह सोमवार तक अध्यक्ष पद के लिए कुल तेरह पर्चो की बिक्री हुई हैं। लेकिन सोमवार तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

वार्डों के सभासद पद के लिए तीसरे दिन सोमवार को 27 पर्चो की खरीद हुई जिसमें से केवल वार्ड नंबर 12 से गुलनाज का एक पर्चा सोमवार को दाखिल किया गया। मंगलवार के दिन अध्यक्ष व सभासद पद के लिए नामांकन करने वालों की भीड़ होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم