वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू




बेलरायां-खीरी। सरजू सहकारी चीनी मिल का नवीन पेराई सत्र का शुभारम्भ आज बुधवार को विधि विधान से पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण से किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट स्वाती शुक्ला व जीएम लालता प्रसाद सोनकर तथा सांसद अजय मिश्र, विधायक आरके वर्मा, मिल उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सवीरत्न गौतम ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया।

क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां का नवीन पेराई सत्र 2017-18 का शुभारम्भ आज बुधवार को पंडित सोनेलाल मिश्र तथा चीनी मिल शिव मंदिर के पुजारी विरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया। गन्ना डोंगा परिसर में बने हवन कुंड में मुख्य अतिथि स्वाती शुक्ला, सांसद अजय मिश्र, विधायक आरके वर्मा, जीएम लालता प्रसाद सोनकर, मिल उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सवीरत्न गौतम व पूर्व मिल उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर पांडे ने आहुतियां डालीं।

इसके बाद मुख्य अतिथियों व मिल अधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों ने बैलगाड़ी कांटा संख्या एक पर पहले गन्ना तुलाने वाले किसान वेद प्रकाश वर्मा को साल ओढ़ाई और बैलों की सींघो में रुमाल बांधा और गुड़ खिलाकर किसान वेद प्रकाश वर्मा को अंग वस्त्र भेंट किये। इसके बाद ट्रेक्टर ट्राली कांटे तथा ट्रक काँटों पर भी किसान व ड्रावर को सम्मानित कर डोंगे में गन्ना डालकर नवीन पेराई सत्र का उद्घाटन किया गया।

जीएम लालता प्रसाद सोनकर ने बताया कि इस बार चीनी मिल का पेराई लक्ष्य 80 लाख कुंटल रखा गया है। इस मौके पर मिल के मुख्य लेखाकार रवि चैधरी, मुख्य अभियंता कप्तान शर्मा, मुख्य गन्नाधिकारी रामबचन यादव, मुख्य रसायन राकेश सक्सेना, चिकित्साधिकारी अरुण कुमार तिवारी, मुकेश टण्डन, संजय कुमार, कोतवाली तिकोनिया प्रभारी अजय कुमार सिंह, बेलरायां चैकी प्रभारी हरीश कुमार गंगवार सहित किसान तोता सिंह, मनोज गोस्वामी, मोबीन सेमरा, इजहार खां, मुन्ना खां, कुलदीप सिंह, विजय वर्मा, प्रेम बाजपेई, विजयराज सहित सैकड़ों किसान व मिल कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट



Post a Comment

أحدث أقدم