दिनदहाड़े हुयी ताला तोड़कर चोरी





ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसनपुर कटौली बाजार में दिन दहाड़े चोरों ने अध्यापको के कमरों के ताले तोड़कर की चोरी की। हसनपुर कटौली बाजार के चन्द्रसा रोड पर स्थित मकान मालिक अजय मिश्रा के घर में किराए से रह रहे अधयापकों जैसे मुकेश सक्सेना, संजय कुमार तथा विजय सिंह के कमरों में चोरों ने दिन दहाड़े ताला तोड़कर हजारों की नकदी समेत अन्य सामान व एटीएम कार्ड चोरी कर क्षेत्र में सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है।

ये घटना तब घटित हुयी जब मकान में रुक रहे समस्त अध्यापक अपने अपने कमरों में ताला लगाकर प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए गए हुए थे। तकरीबन विद्यालय में 4 बजे अवकाश होने के बाद जब अध्यापक ने घर मे घुसते ही देखा कि तीन कमरों के ताले टूटे पड़े थे तथा कमरे में रखी सामग्री अस्त व्यस्त थी।

सूचना पाकर पहुची पुलिस ने जांच करते हुए चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post