बाइको की भिड़न्त मे दो की मौत, एक गम्भीर





सीतापुर। मानपुर के बखरिया के पास सेवा दल धर्मकांटे के पास आमने-सामने से आ रही दो मोटर साइकिलें आपस में टकरा गईं। जिससे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची मानपुर पुलिस ने आनन फानन मे सभी घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बिसवां भेजा। जहाँ पर चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पर गम्भीर रुप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सीतापुर के कजियारा निवासी सामीन अब्बास पुत्र मो अब्बास बाइक से सीतापुर जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही एक बाइक जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, से इनकी बाइक की भिडन्त हो गई।

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाकाई पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी बिसवां भेजा। जहां पर दो अन्य घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post