धूमधाम से मनाया मुलायम का जन्मदिन


लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल के नेतृत्व में सैकडो पदाधिकारीयो और कार्यकताओ के साथ समाजवादी पार्टी के जन्मदाता, गरीबो के मसीहा, लोक संवेदना के पुरोधा मुलायम सिंह यादव का 79वां जन्मदिन बडी धूमधाम सेे केक काटकर नगर निकाय चुनाव कार्यालय पर मनाया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कार्यकताओ को संबोधित करतें हुये कहा कि नेता जी ने अपना पूरा जीवन पूंजीपति सरकारो के खिलाफ किसानो, अल्पसंख्यको और युवाओ के लिये संघर्ष करके बिताया है, आज के दौर में सिर्फ समाजवादी विचारधारा को अपना कर ही देश हित की बात की जा सकती है, आज मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हमे समाजवादी विचारधारा को आगे बढाना होगा।

जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल और महामंत्री कय्यूम खां के नेतृत्व में जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरित किये गये। फल वितरण करने वालो में क्रान्ति कुमार सिंह, तृप्ति अवस्थी, पूनम यादव, रन्नो दीक्षित, वरूण कटियार समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसके साथ ही कार्यक्रम में पूर्व विधायक हाजी आर0ए0 उस्मानी, रघुवीर सिंह यादव, अनस रसीद, मिथलेष सिंह, रमेश कटियार, संजीव वर्मा, मुन्ना यादव, हिमाशु पटेल, मो0 हनीफ खां, राशिद पठान, मिर्जा शेखू उत्तम वर्मा, योगेन्द्र सिंह बन्टी, जफर अली खान, श्रीराम दलित, कुलदीप चैरसिया, आशीष सक्सेना, फैसल खां, शाश्वत मिश्रा, राजन तिवारी, अभय वर्मा, प्रशान्त श्रीवास्तव, सुधाकर लाला, विपिन वर्मा, टाइगर खान प्र्रवीन यादव, अनिल वर्मा, परागदत्त गुप्ता, श्रीराम दलित, अन्नू वर्मा, अमित रंजन बरनवाल, सिकन्दर, संजय वर्मा, मनोज विश्वकर्मा, राम निवास निषाद, रवि शंकर वर्मा, रवि प्रकाश वर्मा, अमित वर्मा, जितन्द्र वर्मा, आरिफ ठेकेदार, शाहनवाज खान समेत सैकडो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।       

Post a Comment

أحدث أقدم