बेलरायां-खीरी। कस्बे के पुलिस चैकी प्रभारी हरीश गंगवार ने हेलमेट
जागरूकता अभियान के तहत कोतवाली तिकोनिया बेलरायां क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर
बाइक रैली निकालकर लोगों को हेलमेट लगाने को जागरूक किया है। वहीं पुलिस ने बाइक
सवारों को हेलमेट गाड़ी कागजात लेकर चलने का सुझाव दिया है।
मंगलवार को हेलमेट जागरूकता अभियान की बाइक रैली पुलिस चैकी बेलरायां से
रवाना हुई। इसके बाद बाइक रेली रेलवे स्टेशन रोड होकर कुशाही बाजार से होते हुए
क्लेश हरण मंदिर चैराहा उसके बाद कड़िया मार्ग पर भेडौरी होते हुए बघ्यया से वापस
होकर पुलिस चैकी पर रैली का समापन हुआ।
इस बीच बाइक रैली का नेतृत्व कर रहे बेलरायां पुलिस चैकी इंचार्ज हरीश
कुमार गंगवार ने कहा की रोड पर बाइक सवारों के लिए हेलमेट एक जिंदगी है। वहीं कार
सवारों के लिए सीट बेल्ट रामबाण है और सड़क पर वाहन या पैदल चलते समय खुद यातायात
नियमों का पालन करने के अलावा दूसरे बाइक सवारों को प्रेणा दें।सड़क पर बाइक चलाते
समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। रोड पर कार चालको व बैठे हुए लोगों को सीट
बैल्ट जरूर बांध लेंना चाहिए। इससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
इस दौरान रैली कुशाही बाजार होते हुए ग्राम भैडोरी, भुलनपुर, कुशाही के
बाद पुलिस चैकी में रैली का समापन किया गया। इस मौके पर रैली में ग्राम पंचायत
भैडोरी के प्रधानपति धु्रव वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य तुषार लेहड़ी, भाजपा सेक्टर
आध्यक्ष कंचन वर्मा, शकील अहमद, अब्दुस्समद, अजय श्रीवास्तव, उदय वर्मा, योगेश
श्रीवास्तव, रियाज अहमद, दारा वर्मा, सरवन वर्मा, रमेश वर्मा, सुनील वर्मा, मोनू
वर्मा, रोहित यादव, योगेश अग्रवाल, कन्हैया कश्यप के अलावा चैकी प्रभारी हरीश
गंगवार, योगेश तोमर, मोहित कुमार सिपाही सहित रैली में तमाम लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق