मिल के महाप्रबंधक ने किसानो से की अपील




निघासन-खीरी। गुलरिहा चीनी मिल्स के महाप्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय ने क्षेत्र में भ्रमण कर मिल्स के संचालित गन्ना क्रय केंद्रों के किसानों से अनुरोध किया वह अपना गन्ना आधे अधूरे दामों पर बिचैलियों, क्रेशर व कोल्हूओं को न बेचे और किसानों से अपना बेसिक कोटा बढ़ाने के लिए अपना गन्ना चीनी मिल को ही सप्लाई करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि चीनी मिल्स 2017-18 सत्र की पेराई करने की सभी तैयारियां पूरी कर चुका है और जल्द ही चल जाएगी। उन्होंने किसानों से अपना गन्ना तौल पर्ची मिलने के समय ही कटवाएं और मिल्स को ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم