जांच मे वैध मिले तीनो पर्चे


Add caption


निघासन-खीरी। नगर पंचायत सिंगाही में चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए तीनों पर्चे जांच में वैध पाए गए हैं। नगर पंचायत के तेरह वार्डों के लिए सभासद पद के लिए दाखिल सभी 73 पर्चे भी जांच के दौरान वैध निकले। शनिवार को अध्यक्ष पद के आरओ एसडीएम अखिलेश यादव व सदस्य पद के आरओ बीईओ ने पर्चों की जांच की।

नगर पंचायत सिंगाही में अध्यक्ष पद के लिए सपा उम्मीदवार मो0 कय्यूम, भाजपा के उत्तम मिश्र और निर्दलीय प्रत्याशी मो0 अयूब खां ने अपने पर्चे दाखिल किए थे। शनिवार को अध्यक्ष पद के पर्चों की जांच इसके आरओ एसडीएम अखिलेश यादव व एआरओ एई पीडब्ल्यूडी शैलेंद्र सिंह ने की।

सदस्य पद के पर्चों की जांच आरओ बीईओ दिनेश कुमार वर्माए एसआरओ जेई सिंचाई विभाग विनय कुमार व जेई पीडब्ल्यूडी महेंद्र कुमार ने की। जांच में अध्यक्ष पद के सभी तीनों और तेरह वार्डों के सदस्य के सभी 73 पर्चे वैध मिले।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post