लखीमपुर-खीरी। नगर निकाय 2017 के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 29 नवम्बर को
होना है जिसके चलते सोमवार शाम पांच बजे से प्रत्याशियो का प्रचार प्रसार थम गया।
मंगलवार को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग स्टेशनो के लिए रवाना होगी।
बताते चले कि 29 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए नगर पालिका व नगर
पंचायत अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियो ने जी तोड़ मेहनत करके सुबह शाम वोटरो को
रिझाने तथा अपने पक्ष मे वोट करने की अपील करने मे कोई कसर नही छोड़ी। सोमवार को
प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियो ने प्रचार प्रसार करने मे अपनी सारी ताकत झोक
दी।
अब 29 को मतदान होने के बाद सभी प्रत्याशियो की किस्मत मत पेटियो मे बंद
हो जायेंगी और फिर आगामी 01 दिसम्बर को मतगणना होने पर प्रत्याशियो की जीत और हार
का फैसला होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम आकाशदीप ने बताया कि शासनादेश के क्रम मे 29
को नगरीय निकाय का मतदान होने के कारण बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
إرسال تعليق