निघासन-खीरी। जिले में लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं के चलते सोमवार को
कोतवाली पुलिस ने हेलमेट जागरूकता अभियान चलाकर बिना हेलमेट बीस बाइक सवारों का
चालान किया।
बीते रविवार को महेवागंज के लिलौटी नाथ मंदिर के पास एक स्कूटी सवार
छात्रा की टैंकर से कुचलकर मौत के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में बाइक सवारों
के लिए हेलमेट अनिवार्य के तहत अभियान चलाने का आदेश दिया जारी किया है।
सोमवार को कोतवाली के एसआई हनुमंत तिवारी और सुनील कुमार ने अपने दल.बल के
साथ पलिया रोड पर बिना हेलमेट के बाइक सवारों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस
दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को भविष्य में बिना हेलमेट बाइक न चलाने की
सख्त हिदायत देते हुए उनका चालान किया गया।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
إرسال تعليق