बेलरायां-खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अबैध शराब बनाने एवं
बेचने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत की गई छापेमारी मे 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करके एक
व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
तिकोनिया कोतवाली की चैकी बेलरायां के उपनिरीक्षक हरीश कुमार गंगवार ने
बताया कि रमाकांत पुत्र रामगोपाल निवासी बघ्यया कोतवाली तिकोनिया को 20 लीटर कच्ची
शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।
बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट
Post a Comment